Today Breaking News

गाजीपुर: बच्चों ने सीखा कोरोना वायरस से बचने के गुर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर कोरोना वायरस को लेकर लोगों व शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। बिहारीगंज स्थित शक्ति व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सुमन यादव द्वारा बच्चों को सफाई से रहने और संवेदनशील अंगों को सुरक्षित रखने के उपायों पर कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को मास्क वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक आशुतोष सिंह ने कहा कि विश्व के लिए जानलेवा कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमित बीमारी है जिससे बचाव के तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं। स्कूल में बच्चों को उक्त बीमारी से बचने के सुझाव दिए गए। कोरोना वायरस से बचने के लिए हमेशा साबुन से हाथों की धुलाई अच्छी तरह से करनी चाहिए। 

किसी व्यक्ति को छींक के साथ साथ बुखार एवं नाक, आंख से पानी आ रहा हो तो उस व्यक्ति से हमें दूर रहने की आवश्यकता है। खांसी एवं छींकते समय मुंह और नाक पर रूमाल रखना चाहिए। बच्चों को साबुन के बजाय तरल साबुन से हाथ धोने को प्रोत्साहित किया गया। आयुर्वेदिक डॉ रजनीश यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में घबराने की कोई जरूरत नही है। यह बीमारी हवा से नही फैलती है संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर ही रोग फैलता है। शरीर और आसपास में साफ सफाई और बचाव रखना हम सब का प्रतिदिन का कर्तव्य होना चाहिये। सार्वजनिक जगहों पर सावधानी और सुरक्षित पूर्वक रहे अन्य लोगों से बहुत ज्यादा संपर्क में आने से बचें। संक्रमित बीमारियों में बचाव ही इसका सबसे बेहतर इलाज होता है।

'