Today Breaking News

गाजीपुर: क्रिकेट के बाल ढूंढने के नाम पर दो पक्षों में मारपीट भंजी लाठी, टूटी रविदास की प्रतिमा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में क्रिकेट के बाल ढूंढने के नाम पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान संत रविदास की प्रतिमा भी टूट गई। इसे मुद्दा बनाते हुए कुछ लोग प्रतिमा लगाने के लिए धरने पर बैठ गए। इस मामले में दोनों पक्षों से 20 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पड़ी है। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करने के साथ जांच शुरू कर दी।

एक पक्ष से मनीष कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित खेत के तरफ गए थे। इसी दौरान कुछ लोग गेहूं के खेत में बाल की तलाश कर रहे थे। मना करने में गाली देते हुए मारने-पीटने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के दीपक भारती ने बताया कि गांव के ही 7 लोग पुरानी रंजिश को लेकर आ गए और लाठी-डंडे से मारने पीटने व जातिसूचक गाली देने लगे। जान बचाकर भागने पर संत रविदास की प्रतिमा को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
 '