Today Breaking News

गाजीपुर: मुहम्‍मद अमजद ने किया Ghazipur का नाम पूरे देश में रोशन, चंद्रशेखर विश्वविद्यालय Ballia में सहायक कुलसचिव के पद पर किया कार्यभार ग्रहण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वक्‍फ अल्‍पसंख्‍यक कार्यालय में तैनात मुहम्‍मद अमजद अब जन नायक चंद्रशेखर विश्‍वविद्यालय बलिया में सहायक कुलसचिव के रुप में तैनात हो गये हैं। उन्‍होने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अमजद नवम्‍बर माह में लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक कुलसचिव विश्‍वविद्यालय में पूरे प्रदेश में द्वितीय रैंक से सफलता प्राप्‍त कर गाजीपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। अमजद क्‍वींस इंटर कालेज वाराणसी से प्रथम श्रेणी में इंटर पास किया। स्‍नातक व परास्‍नातक इतिहास में पीजी कालेज गोराबाजार से प्रथम श्रेणी में पास किया। परास्‍नातक इतिहास विषय से पीजी कालेज 1999 में टापर छात्र थे। यूजीसी नेट में भी क्‍वालीफाई किया। 2003 में शासकीय सेवा अल्‍पसंख्‍यक व वक्‍फ निरीक्षक गाजीपुर से प्रारंभ हुई। 

उनके पिता मुहम्‍मद अनवर लोकसेवा आयोग प्रयागराज से अनुसचिव पद से सेवानिवृत्त है। चाचा सचिवालय में संयुक्‍त सचिव से सेवानिवृत्‍त हैं। माता सालेहा बेगम वाराणसी में हाईस्‍कूल में प्रधानाध्‍यापक हैं। पत्‍नी नाईदा परवीन प्रधानाध्‍यापक प्राथमिक विद्यालय सदर गाजीपुर में कार्यरत हैं। मुहम्‍मद अमजद बंधवा शास्‍त्रीनगर के रहने वाले हैं। यह बहुत मिलनसार व ईमानदार व्‍यक्ति हैं। उन्‍होने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि लोकसेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। उसमे भी हमारा सलेक्‍शन हो गया है। इस सफलता का पूरा श्रेय अल्‍लाह, माता-पिता व पत्‍नी को दिया। उन्‍होने कहा कि कठिन परिश्रम और ईमानदारी से ही लक्ष्‍य की प्राप्‍ति‍ हो सकती है। अमजद के सफलता पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। उनके सफलता पर सांसद अफजाल अंसारी, सत्‍यदेव ग्रुप के चेयरमैन डा. सानंद सिंह, शिवकुमार, अजय कुशवाहा, शम्‍मे गौसिया ग्रुप के चेयरमैन डा. आजम कादरी, डा. शादाब, मन्‍नू अंसारी आदि लोगों ने बधाई दी है।

'