गाजीपुर: अराजकतत्वों ने इंटरलाकिग सड़क को किया क्षतिग्रस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा स्थानीय थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर गांव में अराजकतत्वों ने मंगलवार की रात इंटरलाकिग सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण शेषनाथ यादव ने इस मामले में करंडा थाना में तहरीर दी। उनका कहना है कि यह रास्ता सार्वजनिक है। हमारे घर से मेन रोड तक ग्राम पंचायत की ओर से बीते जुलाई में इंटरलाकिग सड़क बनवाई गई। करीब 20 मीटर सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसकी जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।