गाजीपुर: लखनऊ से आया सिपाही किया गया होम क्वारंटाइन, हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लखनऊ से करीब दस दिन पूर्व आए एक सिपाही को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिग करने के साथ उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया। साथ ही एहतियात के तौर पर 30 पुलिस कर्मियों की भी जांच की गई, जिसमें सभी स्वस्थ मिले। इसके अलावा विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है।
जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दस दिन पूर्व लखनऊ से आए सिपाही को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थी। इस पर वहां अधिकारियों ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए तीन दिन पहले जिला अस्पताल भेजा था। जहां थर्मल स्क्रीनिग की गई, जहां स्वस्थ मिलने पर होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इसके अलावा एहतियात के तौर पर 30 पुलिस कर्मियों की जांच की गई, जो पूरी तरह से स्वस्थ मिले। इसके अलावा लखनऊ से आए सिपाही की मेडिकल टीम सुबह-शाम निगरानी कर रही है, वर्तमान समय में वे पूरी तरह से ठीक है। फिलहाल एहतियात व सतर्कता बरती जा रही है।