गाजीपुर: जिला अस्पताल में 30 पुलिस कर्मियों ने कराई थर्मल स्क्रीनिग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर गरीबों तक राशन पहुंचाने में जुटे पुलिस कर्मियों को भी किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर भी पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल की मेडिकल टीम ने 30 पुलिस कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिग की, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विभिन्न ब्लाकों के तीन संदिग्ध मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, जबकि अब तक उनके स्वैब की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
जिला अस्पताल में स्थापित कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि कई प्रांतों से पैदल ही लोग जनपद में आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के ²ष्टिकोण से तैनात पुलिस कर्मियों को किसी तरह का संक्रमण न हो, इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। जिला अस्पताल पहुंचे एक-एक पुलिस कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिग की गई, जिसमें सभी स्वस्थ मिले। साथ ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन मरीजों की हालत में सुधार है, देर शाम तक वाराणसी से इनके स्वैब की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।