Today Breaking News

गाजीपुर: बालक ने रची अपहरण की झूठी कहानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बसेवराई गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा रेलवे क्रासिंग के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक बालक रोता मिला। लोगों ने पूछा तो उसने अपने अपहरण की बात बताई। लोगों की सूचना पर पहुंची उसे कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि बालक घर से नाराज होकर भागा था और अपहरण की झूठी कहानी रचा था। मालूम हो कि भदौरा रेलवे क्रासिंग के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे लोगों ने एक बारह वर्षीय बालक को रोता हुआ देखा। उससे पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह चंदौली जिला के सकलडीहा थाना अंतर्गत डेरावल चौकी के खोर के डुहिया गांव निवासी श्याम नारायण बिंद का पुत्र मनदीप कुमार है, जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में पांचवी का छात्र है। 

उसने लोगों को बताया कि कुछ बदमाश उसे चाकू दिखाकर पहले मोटरसाइकिल से फिर स्कार्पियो से लेकर कहीं बाहर जा रहे थे। भदौरा रेलवे क्रासिंग के पास शोर मचाने पर उसे स्कार्पियो से नीचे धकेल फरार हो गए। लोगों ने घटना की सूचना सेवराई पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बालक को अपने साथ लाई। उससे पूछताछ करने के बाद परिवार के लोगों को मोबाइल से सूचना दी। परिवार के लोग चौकी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि बालक के पिता द्वारा मारने पर नाराज होकर से भाग गया था। लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने बालक को परिजनों को सौंप दिया।

 
 '