Today Breaking News

प्रयागराज समेत प्रमुख स्टेशनों पर लगेंगे चेहरा पहचानने वाले कैमरे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज जंक्शन समेत उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन के प्रमुख स्टेशनों पर अब कोई भी संदिग्ध घूमता दिखाई दिया तो इसकी सूचना जीआरपी, आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस को भी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे अपने प्रमुख स्टेशनों पर फेस रिकग्निशन कैमरा लगाने जा रहा है। अगले वित्तीय वर्ष से इन कैमरों को प्रयागराज जंक्शन एवं जोन के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर लगाने की है। हालांकि, रेलवे बोर्ड की तैयारी है कि जून 2022 तक देश के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों को इन कैमरों से लैस कर दिया जाए। वर्तमान समय प्रयागराज जंक्शन पर कुल 143 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन अब ए-वन और ए ग्रेड के स्टेशनों पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन कैमरे (4के यूएचडी) लगाए जाएंगे। इनकी संख्या भी सीमित होगी। बताया जा रहा है कि बड़े स्टेशनों पर (ए वन ग्रेड) आठ एवं छोटे स्टेशनों (ए ग्रेड) पर इस तरह के चार कैमरे लगाए जाएंगे। इन्हें ऐसी जगह लगाया जाएगा जहां से स्टेशन परिसर में आने वाले हर एक शख्स पर नजर रखी जा सके। 

इन कैमरों को फेस रिकग्निशन सॉफ्टेवयर से जोड़ा जाएगा। इस सॉफ्टवेयर के जरिए किसी भी थाने से संदिग्ध, अपराधी आदि का फोटो आरपीएफ, जीआरपी या संबंधित जिले के पुलिस कंट्रोल रूम से अपलोड किया जा सकेगा। पहले चरण में यह कैमरे देश के प्रयागराज जंक्शन समेत  मुंबई सीएसटी, चेन्नई, कानपुर, वाराणसी, बंगलूरू, नई दिल्ली, चंडीगढ़, रांची, अहमदाबाद, बंगलूरू, जयपुर, पटना आदि स्टेशनों पर लगेंगे। इसके बाद सभी ए वन ग्रेड और फिर ए ग्रेड के स्टेशनों पर यह कैमरे लगाए जाएंगे।

कैमरे के सामने से गुजरा संदिग्ध तो कंट्रोल रूम में आ जाएगी सूचना
सॉफ्टवेयर में लिंक होते ही सभी 4के यूएचडी कैमरे में संबंधित व्यक्ति की तस्वीर पहुंच जाएगी। ऐसे में जब कभी भी संबंधित व्यक्ति कैमरे के सामने से गुजरेगा तो सॉफ्टवेयर की मदद से उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी। इस व्यवस्था से जहरखुरानी करने वालों के साथ घर से भागे बच्चों को भी ढूंढने में मदद मिलेगी। एनसीआर प्रयागराज मंडल के सीनियर डीएससी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फेस रिकग्निशन सॉफ्टेवयर खरीदने की तैयारी चल रही है। अगले वित्तीय वर्ष यानी की अप्रैल माह इस सॉफ्टवेयर से सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जा सकता है।

 
 '