गाजीपुर: छुट्टा पशुओं से हो रहे फसलों के नुक़सान पर जतायी चिंता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शनिवार को जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की उपस्थिति में हुई। इसमें स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधान परिषद के चुनाव पर चर्चा हुई। पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं ने छुट्टा पशुओं से हो रहे फसलों के नुक़सान पर भी चिंता जतायी। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी। इसमें कार्यकर्ताओं से अपने बूथों पर सक्रिय होकर इस काम में बढ़-चढ़कर लगने की अपील की गई।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के कामों को गंभीरता से लेने की हिदायत दी और कहा कार्यकर्ता अपने सम्मान की चिंता न करें। पार्टी को उनके सम्मान की चिंता है। उन्होंने विधान परिषद के चुनाव को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया और कहा कि यह चुनाव भाजपा की तानाशाही और साम्प्रदायिक सरकार को सबक सिखाने और उसपर अंकुश लगाने का अच्छा मौका है। कहा कि आज किसान दुर्दशा ग्रस्त हैं। भाजपा सरकार किसानों की आय तो दोगुनी नहीं कर पायी, लेकिन डीजल, खाद, बिजली और बीज के दामों में बढ़ोतरी कर उसकी फसल का लागत मूल्य दोगुना जरूर कर दिया है। कहा कि आज देश गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। आज जनता का बैंक में रक्खा पैसा भी सुरक्षित नहीं है।
बैंकों में कैश नहीं है, एटीएम खाली है। जनता बैंकों में अपना रखा पैसा भी नहीं निकाल पा रही है और भाजपा झूठे आदर्श और विकास का ढिठोरा पीट रही है। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। इस दौरान सुदर्शन यादव, राजेश कुशवाहा, जैकिशन साहू, बच्चा यादव, विजय यादव, निजामुद्दीन खां, अशोक बिन्द, मन्नू सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामाधार यादव, बजरंगी यादव,रामवचन प्रधान, राजेश कुमार यादव, सच्चेलाल यादव, रविन्द्र यादव, दिनेश यादव, चन्द्रेश्वर यादव, सीमा यादव, आस्था खानम, बृजदेव खरवार, तहसीन अहमद, आजाद राय, रणजीत यादव, जयहिन्द यादव, परशुराम बिंद, राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। संचालन कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।