Today Breaking News

गाजीपुर: होली के दौरान हुए विवाद में दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा, कई घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सोम्मरबारी गांव में होली के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि मनबढ़ दबंग किस्म के लोग गोलबंद होकर एक पक्ष के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिये। फिलहाल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित अखिलेश तिवारी ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हमला बोलते हुए लाठी-डंडों से पीटकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया है। पीड़ितों ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर थाने में दी है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
 
 '