Today Breaking News

आपको खाने की जरूरत है तो 112 नंबर डायल करें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अगर आपको खाने की जरूरत है तो परेशान होने की जरूतर नहीं है। अब सिर्फ 112 नंबर डायल करते ही आठ मिनट में खाना आपके पास पहुंच जाएगा। यह इतने कम समय में कोई फूड डिलेवरी कंपनी भी खाना नहीं पहुंचा सकती है, लेकिन पुलिस यह काम कर रही है।

आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि जरूरी नहीं की जिसे जरूरत हो वो ही फोन करे। भूखे की मदद के लिए कोई भी 112 पर कॉल करके खाना मंगा सकता है। क्यों कि पुलिस को पुलिस का सभी तक बगैर सूचना के पहुंचना मुश्किल है। पब्लिक की मदद से वह किसी को भूखा नहीं सोने देगी। सिर्फ खाना ही नहीं बीमार को दवा, बच्चे को दूध और ड्टाी अलग-अलग तरह से पुलिस लोगों की मदद में जुटी है। 

सोशल मीडिया से भी ले सकते हैं मदद
केवल कंट्रोलरूम पर ही नहीं आप सोशल मीडिया के जरिए भी पुलिस से मदद ले सकते हैं। कानपुर पुलिस के ट्वीटर अकाउंट: कानपुर नगर पुलिस, एडीजी जोन कानपुर, आईजी रेंज कानपुर को भी ट्वीट करके मदद ले सकते हैं। 

हाईवे पर फंसे हैं तो व्हाट्सएप करें
अगर आप पैदल यात्रा के दौरान सड़क पर फंसे हैं तो 7570000100 नंबर पर व्हाट्सएप करके मदद मांग सकते हैं। मैसेज आते ही पुलिस आपकी मदद करेगी। एसपी कंट्रोलरूम ने बताया कि सीएम के आदेश पर 112 की ओर से यह पहल शुरू की गई है। 112 पर कॉल तो इस नंबर पर व्हाट्सएप पर मदद मांग सकते हैं। 

'