Today Breaking News

महिला ट्वेंटी-20 विश्वकप में चमकीं यूपी की बेटियां, महिला टीम इण्डिया के फाइनल तक पहुंचने में आगरा की पूनम और दीप्ति की खास मेहनत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, महिला दिवस के ठीक तीन दिन पहले भारतीय महिलाओं ने दुनिया के क्रिकेट जगत में अपनी ताकत दिखा दी। भारतीय महिलाएं गुरुवार को आस्ट्रेलिया में हो रहे महिला ट्वेंटी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई हैं। भारतीय टीम की इस बड़ी उपलब्धि में उत्तर प्रदेश की बड़ी भागीदारी है। फाइनल तक के सफर में जिन बेटियों पूनम यादव और दीप्ति शर्मा की खास भूमिका रही वे आगरा की रहने वाली हैं। उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती हैं। भारत के फाइनल में पहुंचने से न सिर्फ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन बल्कि पूरा राज्य गदगद है।

अभी तक पुरुषों की टीम इण्डिया में राज्य के क्रिकेटरों का डंका बजता था। अब महिलाओं की बारी है। आगरा की पूनम यादव और दीप्ति शर्मा अरसे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रही हैं। पर इस बार इन दोनों कमाल कर दिया।
सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी रघुवीर सिंह और मुन्नीदेवी की बेटी पूनम यादव इस विश्व कप में छा गईं। इस विश्वकप में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच ही लड़खड़ा गई थी। पर पूनम यादव ने अपने कलाई के जादू से टीम इण्डिया का बेड़ा पार करा दिया।  उन्होंने 19 रन देकर चार विकेट लिए। हैट्रिक लेने से चूक गईं।

कभी पिता ने पूनम को क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। वह बिना बताए क्रिकेट सीखने चली गईं। आज सभी को उनपर नाज है। हेमलता काला की देखरेख में ट्रेनिंग कर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची। वह उत्तर प्रदेश के लिए अरसे तक खेलीं। पर रेलवे में नौकरी लगने के बाद वह वहां से खेल रही हैं।
पूनम का जन्म 24 अगस्त 1991 को आगरा में हुआ था और इसी वजह से वह 24 नंबर की जर्सी भी पहनती हैं। लेगब्रेक गुगली गेंदबाज पूनम अब तक 66 ट्वेंटी-20 मुकाबलों में 94 विकेट ले चुकी हैं और 1337 रन बनाए। वहीं 46 एकदिवसीय मैचोंं में 72 विकेट उनकी झोली में हैं। इस विश्व कप में उन्होंने चारो लीग मैच खेले हैं और नौ विकेट लिए हैं।

दीप्ति ने बल्ले से दिखाया दम
आगरा की दीप्ति भी इस विश्व कप में अपने बल्ले से चमक बिखेर रही हैं। बाइस वर्षीय दीप्ति शर्मा भी आलराउण्डर हैं ओर 2014 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। इस विश्व कप में उन्होंने गेंद से कोई बड़ा कमाल नहीं दिखाया। पर अपने बल्ले से उपयोगी पारियां खेली हैं। उन्होंने चार मैचों में 83 रन बनाए हैं। इसमें  आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 49 रनों की मैच जिताऊ पारी भी शामिल हैं।

खिताब जीतीं तो राज्य सरकार करेगी धनवर्षा
अगर टीम इण्डिया खिताबी मुकाबला जीत जाती है तो उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की खिलाड़ी पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को 10-10 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देगी। इसके अलावा बीसीसीआई भी नगद पुरस्कार प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अपनी खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार की घोषणा कर सकती है।

'