Today Breaking News

गाजीपुर: वर्षा से गेहूं और तिलहन की फसल को क्षति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुबिहां जिले में बुधवार की रात तेज हवा के साथ बेमौसम हुई बरसात से खेती और आम के बौर को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। एकाएक रात में शुरू हुई बरसात ने किसानों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। झमाझम हुई बरसात से गेहूं के साथ ही दलहनी, तिलहन एवं आलू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम के असमय बिगड़ते मिजाज से किसानों को चिंता सताने लगी है। 

उधर फलों के राजा आम के बौर का सीजन चल रहा है, लेकिन तेज हवा और बारिश के कारण उसे भी काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। बारिश से किसान अपनी फसलों के नुकसान होने को लेकर चिंतित हैं। बारिश का सबसे अधिक दुष्प्रभाव आलू की खेती पर पड़ा है। बारिश से आलू की खुदाई शुरू हो चुकी थी, लेकिन खुदाई का कार्य रुक गया है। तेज हवा और बरसात से करइल में मसूर की खेती प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है। तेज हवा के कारण गेहूं, मसुर, चना की खड़ी फसल कहीं-कहीं गिर गई है। 

किसानों का कहना है कि अभी बारिश से बहुत नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अगर इसी तरह बेमौसम बारिश और तेज हवा का क्रम जारी रहा तो, निश्चित रूप से आने वाले दिनों में किसान बर्बाद हो जाएंगे और उनकी तैयार फसल बर्बाद हो जाएगी। देखा जाए तो अधिकांश किसान गेहूं की सिंचाई कर चुके थे। इस बीच अचानक हुई बारिश से खेतों में नमी बढ़ गई है। अगर पुन: हवा तेज चली तो फसलों के गिरने का खतरा बढ़ गया। दलहनी व तिलहनी तथा सब्जियों की फसलों में बारिश से नुकसान हुआ है। फूलों के परागकण धुल गए हैं। वहीं कुछ फसलों में फली आ गई थी। लेकिन बेमौसम पानी के चलते उपज में कमी आ गई है। 

खराब मौसम व बारिश से सीधा असर आम के बौर पर भी पड़ रहा है। इस बार पूरे क्षेत्र में आम का बौर आया है, लेकिन ऐसे ही बरसात होती रही तो उसके फूल गिर जाएंगे और टिकोरे नहीं आएंगे। जिससे बागवानी किए किसानों को भय सता रहा है। आलू की खेती को लेकर करंडा, मुहम्मदाबाद, जमानिया, जखनियां और सैदपुर क्षेत्र के किसान ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही सब्जी की खेती पर भी तेज हवा और बारिश का प्रभाव पड़ सकता है। इन दिनेें ज्यादातर जगहों पर सरसों के बोझ़ काटकर खलिहान में रखे हुए हैं। बारिश के बाद यह काफी हद तक प्रभावित हुआ है।

 
 '