Today Breaking News

गाजीपुर: चक्रवाती तूफान ने जखनियां व सदर में मचाई तबाही

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में चक्रवाती तूफान, ओलावृष्टि और तेज बारिश से दर्जनों मकान धराशायी हो गए हैं। सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए। कई मुख्य मार्गो पर विशाल पेड़ों के गिरने से आवागमन घंटों ठप रहा। तेज आंधी में विद्युत ट्रांसफार्मर, खंभे, तार आदि भी जमींदोज हो गए। इससे दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गांव की गलियों से लेकर सड़कों पर बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों का चलना दूभर हो गया है। दुकानों के टीनशेड से लेकर मकानों के बरजे और छतों तक को तूफान ने क्षति पहुंचाने का काम किया हैं। जखनियां और सदर तहसील में चहुओर तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। 


जिला प्रशासन ने इस दिशा में सर्वे शुरू करा दिया है। बहुत जल्द नुकसान से संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजकर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा। बहरियाबाद संवाददाता के मुताबिक थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात चक्रवाती तूफान के कारण दर्जनों मकान धराशायी हो गए हैं। इससे सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के मुख्य द्वार के पास विशालकाय बबूल का पेड़ गिरने से प्रात: नौ बजे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगा हुआ था। वन विभाग की सक्रियता से सवा नौ बजे सड़क खाली कराया जा सका। अन्य वाहनों के साथ स्कूल वाहन भी फंसे रहे। सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज तथा महाविद्यालय परिसर में लगे दर्जनों सागौन, आम, नीम के पेड़ टूट कर धराशायी हो गए। 


इनके अतिरिक्त क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ों को नुकसान पहुंचा। आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का कहर सर्वाधिक किसानों पर टूटा। इनके छप्पर और टीनशेड तो उड़े ही उनके खेतों में खड़ी फसलें ओलावृष्टि और तेज हवाओं से धराशाई हो गई। इससे किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है। रात में आए चक्रवाती तूफान में कस्बा निवासी परवेज, शमीमुलवरा, आफताब आलम, शमशाद अहमद, फखर इमाम, तद्धन अंसारी, नजीम अहमद, तुण यादव,जगदीश यादव, अशोक यादव के साथ ही नादेपुर निवासी राजेश यादव और विजय यादव के टिनशेड तथा छप्पर ढह गए। जिसमें दबकर विजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। 


जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया। उधर छप्पर गिरने से अबू नसर घायल हो गए। उनका इलाज निजी चिकित्सक से कराया गया। कबीरपुर निवासी रमेश मौर्य कच्चा मकान ढह गया ।जितेंद्र सिंह के मकान का बारजा गिर गया। पलिवार निवासी नसरुल्लाह अंसारी का मकान जमींदोज हो गया। इनके अतिरिक्त नादेपुर, खाजेपुर, अकबरपुर, भाला बुजुर्ग, तिसड़ा, भरतपुर, पलिवार, रायपुर, कबीरपुर, फौलादपुर, गहनी, उनरापुर, दरगाह, मलिकनगाँव, आसपुर, थुनिहा, हरतरा, बेंवदा, बघांव, मुबारकपुर, देईपुर, झोटना आदि गांवों में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं।


 
 '