Today Breaking News

बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में मृत मिले कौवे व बगुले, बर्ड फ्लू की आशंका से हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान परिसर में आधा दर्जन से ज्यादा कौवे व बगुले मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया है। बुधवार को 10 कौवे व बगुले मिलने पर परिसर में बर्ड फ्लू की आशंका ने जोर पकड़ लिया। बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसकी जांच संबंधित विभाग से कराई जाएगी। मृत कौवों को वहां से हटा दिया गया है। 

इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बीएचयू में मृत कौवे पाए जाने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। ऐसे मामलों में कौवों की स्वाभाविक मौत से इनकार नहीं किया जा सकता है। बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान से इस बारे में जानकारी ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले मोहनसराय क्षेत्र में एक दर्जन कौवे मृत पाए गए थे। जब इनके सैंपल भोपाल भेजे गए थे तो इनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।

 
 '