Today Breaking News

ठोके 67 शतक, बनाए 24 हजार से ज्यादा रन, अब ले लिया संन्यास

Wasim Jaffer Retires: 15 साल की उम्र में 400 रनों की पारी खेलने के बाद ये बल्लेबाज सुर्खियों में आया था, अब उसने इस खेल को अलविदा कह दिया है
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जाफर ने शनिवार को सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. बता दें जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले थे. हालांकि जाफर भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका करियर कई बड़े रिकॉर्ड और कारनामों से भरा पड़ा है. वसीम जाफर ने अपने करियर में 260 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.67 की औसत से 19410 रन बनाए. उनके बल्ले से कुल 57 शतक निकले. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 118 पारियों में 44.08 के औसत से 4849 रन हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं. 23 टी20 मैचों में जाफर ने 28 के औसत से 616 रन बनाए. मतलब वसीम जाफर ने अपने करियर में कुल 67 शतक और 24875 रन बनाए. मुंबई के इस खिलाड़ी ने 2000 से 2008 के बीच कुल 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

संन्यास के बाद ये बोले वसीम जाफर
वसीम जाफर ने संन्यास लेने के बाद एक खास मैसेज फैंस और अपने करीबियों के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे इस खूबसूरत खेल को खेलने का हुनर दिया. मैं अपने परिवार, माता-पिता और भाइयों को भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी मदद की. साथ ही अपनी पत्नी को भी धन्यवाद देता हूं जो इंग्लैंड छोड़कर मेरे साथ रहने यहां आई और मेरा परिवार आगे बढ़ाया.'

वसीम जाफर ने अपने कोच, सपोर्टिंग स्टाफ के साथ बीसीसीआई, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन का भी एहसान जताया. उन्होंने अपने खिलाफ खेले उन गेंदबाजों का भी धन्यवाद दिया जिनकी वजह से जाफर ने इनते कीर्तिमान बनाए.

जाफर के करियर का यादगार लम्हा
वसीम जाफर ने बताया कि उनके करियर का सबसे यादगार लम्हा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना था. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 202 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 रन की पारी को भी कभी ना भूल पाने वाला लम्हा बताया.

सचिन के लिए ये बोले जाफरजाफर ने आगे कहा कि उन्होंने राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, सहवाग, लक्ष्मण और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया, जिसपर उन्हें फक्र है. जाफर ने कहा, 'सचिन के लिए मैं क्या कहूं, वो मेरे रोल मॉडल थे. मैंने बेहद करीब से उनकी पारियां देखी, मेरे मुताबिक वो ब्रायन लारा के साथ सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे.'

वसीम जाफर क्यों हैं खास
वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वसीम जाफर साल 2018 में रणजी ट्रॉफी में 11 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. पिछले साल जनवरी में वसीम जाफर ने 146 रणजी मैच खेल देवेंद्र बुंदेला का सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा. अब वसीम जाफर आईपीएल में नजर आएंगे, वो किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच हैं.
'