कोरोना वायरस का कहर, समाजवादी पार्टी ने रद्द किए सारे कार्यक्रम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस के चलते समाजवादी पार्टी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो घर पर रहें। अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं भी, किसी को, किसी भी तरह की जरूरत हो तो फोन पर उपलब्ध रहें। अगर कोई मदद मांगता है तो उसका सहयोग करें।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी अब नवरात्रि के बाद अपने कार्यक्रमों को रफ्तार देगी। पार्टी ने 23 मार्च से अपना साइकल चलाने कार्यक्रम निरस्त किया है। अब 22 अप्रैल से कार्यक्रम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ दमदार निर्णय लेने वाली सरकार नहीं है। यह सरकार किसानों के गन्ने के भुगतान को सबसे पहले गिनाती है। प्रदेश में वर्तमान समय में खाद समेत कई चीजें महंगी हुई हैं।