Today Breaking News

कोरोनावायरस : अगर आप डायबिटीज और दिल के मरीज हैं तो बरतें खास ये सावधानी

कोरोनवायरस के फैलते खतरे के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत तमाम सरकारें खास एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। अध्ययनों के मुताबिक खासतौर से बुजुर्ग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। मगर डब्ल्यूएचओ और चीन के संयुक्त अध्ययन में एक और तथ्य सामने आया है कि डायबिटीज और दिल की बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी यह वायरस अपना शिकार बना रहा है। इसलिए इन्हें खासतौर से सतर्कता बरतने की जरूरत है।  

दिल का रखें खास ख्याल 
डब्ल्यूएचओ ने चीन में इस वायरस से पीड़ित लोगों के मेडिकल इतिहास का अध्ययन किया।
इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मरने वालों में 13.2 फीसदी लोग वे थे, जो दिल की बीमारी से पीड़ित थे। 

बीपी को भी रखें कंट्रोल 
20 फरवरी तक कुल 55,924 मामले चीन में सामने आ चुके थे।
इन मरीजों की औसत उम्र 51 साल थी। इनमें 77.8 फीसदी मामलों में उम्र 39 से 63 साल के बीच थी।
रिसर्च के मुताबिक 8.4 फीसदी मरीज वे थे, जो पहले से ही बीपी की समस्या से जूझ रहे थे। 

डायबिटीज से पीड़ित भी बरतें सावधानी 
इसी तरह कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों में 9.2 फीसदी मरीज वे थे, जिन्हें डायबिटीज था।
1.4 प्रतिशत मरीज ही ऐसे थे, जिनका कोई मेडिकल इतिहास नहीं था। 

इन बीमारियों में भी सतर्क रहना जरूरी 
रिसर्च के मुताबिक 7.6 फीसदी कोरोनावायरस के मरीज कैंसर से पीड़ित थे। 
इसी तरह 8 फीसदी मरीज सांस संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 

'