Today Breaking News

Ghazipur: कोरोना वायरस को लेकर सतर्ककता लार्ड कार्नवालिस पार्क भी बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में कोरोना वायरस को लेकर सतर्ककता बरती जा रही है। स्वाथ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर एक तरफ स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। लार्ड कार्नवालिस पार्क में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मेन गेट पर 31 मार्च तक के लिए ताला लगा दिया गया है। कोरोना वायरस को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को दो अप्रैल के लिए बंद कर दिया गया। नगर के गोरा बाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस पार्क में सुबह से लेकर शाम तक भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता था। कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर पार्क में लोगों के प्रवेश 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया। मेन गेट में ताला बंद कर दिया गया। पार्क में आने वालों जैसे ही मुख्य गेट पर ताला देख रहे हैं, निराश हो जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों से यह पूछने लग रहे हैं कि पार्क बंद क्यों है। इस दौरान कोई कर्मचारी उन्हें कोरोना को वजह बता रहा है तो कई झल्लाते हुए यह कह रहा है कि गेट पर नोटिस चस्पा है कि पार्क क्यों बंद है।

'