Today Breaking News

गाजीपुर: Corona Virus को लेकर अस्पतालों में हाई अलर्ट, अलग से बनाए गए वार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जानलेवा तथा खतरनाक बीमारी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। इसके साथ ही सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां इसके लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है वहीं इलाज के लिए आवश्यक किट भी उपलब्ध करा दिया गया है। कोरोना के रोगियों का पता लगाने तथा उनकी जांच के लिए जिला स्तर पर टीम भी गठित किया गया। 

अस्पतालों में एम 95 और ट्रिपल-3 लेयर वाले अच्छी क्वालिटी के मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसका प्रयोग चिकित्सक तो करेंगे ही साथ ही इसे मरीजों को भी वितरित किया जाएगा। करीब दो माह से चीन के वुहान शहर से शुरु यह रोग धीरे- धीरे कई देशों तथा शहरों में पांव पसार रहा है। जिले में भी इस रोग से संबंधित ससपेक्टेड रोगी मिलने लगे है। इसको लेकर गाजीपुर जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभाग ने कमर कस लिया है। हालांकि जिले में अभी एक भी केस कोरोना वायरस से पाजिटिव नहीं मिला है।

सीएमओ डा. जीसी मौर्य ने बताया कि जिला अस्पताल के अलावा प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी तरह से चिकित्सक और किट मौजूद हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. नेसार अहमद ने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड को कोरोना के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड में 20 बेड की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद है। एंबुलेंस की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 6390889571 नंबर भी जारी किया गया है।

'