कोरोना: बीएचयू में छह नए संदिग्ध भर्ती, सुबह आई महिला की शाम में हालत बिगड़ने पर ICU में डाला गया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी बीएचयू सुपर स्पेशियालिटी के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को चार महिलाओं समेत कुल छह नए कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया। इन सब को गले में दर्द, खांसी, बुखार की शिकायत है। ये सोनभद्र, चंदौली और बनारस के हैं। इन सभी के स्वाब का नमूना माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी प्रयोगशाला भेज दी गई है। इनमें से एक महिला को सांस लेने में तकलीफ होने पर देर शाम आननफानन में आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके स्वाब की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। आईसीयू में इस महिला के भर्ती होने की खबर अस्पताल में चर्चा का विषय रही। आईसीयू में काम करने वाले कर्मचारियों व भर्ती मरीजों के परिजनों में हड़कंप रहा।
सुपर स्पेशियालिटी में भर्ती नए संदिग्ध मरीजों में 20 साल की एक युवती सोनभद्र की रहने वाली है, जबकि 35 व 60 साल की दो महिलाएं वाराणसी और 23 साल की युवती चंदौली की है। लक्षणों के आधार पर इनका उपचार चल रहा है। बीएचयू के सुपर स्पेशियालिटी आइसोलेशन वार्ड में अब तक 39 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। इनमें से 33 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। अस्पताल से छुट्टी देने के बाद इन संदिग्धों को कोरेंटाइन का निर्देश दिया गया है। इन सभी के कही भी बाहर घूमने पर पाबंदी है। अपने घर में 14 दिनों तक चिकित्सकीय परामर्श पर रहेंगे।