आगे भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहे जनता - सीएम योगी आदित्यनाथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रमों के लिए आगे भी तैयार रहना होगा। वायरस के खिलाफ देशवासियों की सामूहिक लड़ाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता की सुरक्षा के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। इसका ऐतिहासिक असर देखने को मिला है। देश की जनता प्रधानमंत्री के कंधे से कंधा मिलाकर कारोना वायरस से लड़ने को तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह एक न्यूज एजेंसी से बात की और कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में 2,000 आइसोलेशन बेड हैं। अगले दो दिनों में आइसोलेशन बेडों की यह संख्या 10,000 कर दी जाएगी। राज्य सरकार की तरफ से सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। इस लड़ाई में राज्य सरकार पूरी तरह से जनता के साथ है।
कोरोना पीड़ितों के निशुल्क उपचार, पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था की गई है। जिन लोगों को काम नहीं मिल रहा है, उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है। निशुल्क राशन देने के साथ ही प्रतिमाह एक हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
जनता कर्फ्यू में यूपी की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। जनता को पता है कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता ही बचाव है। मुख्यमंत्री ने कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ की और कहा कि इन सबका काम अभिनंदनीय है। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं।