कोरोना से जंग के लिए बंटेगी स्वच्छता किट, जानिए क्या है इस किट में
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर, सीएम के दिल के करीब वनटांगियों और मुसहरों को भी कोरोना से जंग के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गोरखपुर प्रशासन ने एक खास स्वच्छता किट तैयार की है जो वनटांगियों-मुसहरों की बस्तियों में बांटी जाएगी।
पंचायती राज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ये किट उनके बीच बांटेंगे। फिलहाल 1500 स्वच्छता किट बनवाई जा रही हैं। डीएम और सीडीओ के निर्देश पर आज से इनका वितरण वनटांगिेयों और मुसहरों के बीच शुरू हो जाएगा।
ये है इस किट में
स्वच्छता किट में तीन मास्क, 200 एमएल सैनेटाइजर की बोतल, 2 डेटॉल साबुन और कोरोना से बचाव के लिए एक पैम्फलेट रखा गया है। अभी गोरखपुर में 912 वनटांगिया और 391 चिन्हित परिवार हैं।