काशी में चिता भस्म की होली शुरू, महाश्मशान पर होता है अद्भुत आयोजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अलबेले आयोजनों के लिए मशहूर काशी में चिता भस्म की होली शुरू हो चुकी है। रंगभरी एकादशी के दिन महादेव जब भगवती गौरा को विदा कराने और उनके साथ होली खेलने के बाद अगले दिन उनके भक्त चिता भस्म की होली खेलते हैं। महाश्मशान पर बीच दोपहरी यह होली खेली जाती है। दोपहर ठीक 12 बजे श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में आरती के बाद जलती चिताओ की राख से होली खेलते हैं।
25 साल पहले फिर हुई शुरुआत
मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर के अनुसार पौराणिक काल से चली आ रही परंपरा का निर्वाह पूर्व में संन्यासी और गृहस्त संन्यासी दोनों मिलकर किया करते थे। कालांतर में यह प्रथा लुप्त हो गई। अब से करीब 26 वर्ष पूर्व मणिकर्णिका मोहल्ले के कुछ निवासियों और मंदिर प्रबंधन परिवार के सदस्यों ने इसकी पुन: शुरुआत की। कहते हैं कि रंगभरी एकादशी के दिन गौरा की विदाई कराने के बाद द्वादशी तिथि पर बाबा भूत, प्रेत, गण सहित कई अदृश्य शक्तियों के साथ मसान पर होली खेलने महाश्मशान पर जाते हैं।
होली के अवसर पर ही दिगंबर हुए शिव
महाराज दक्ष की प्रथम पुत्री पार्वती के साथ भगवान शंकर का विवाह हुआ। उनकी शेष 27 कन्याओं के साथ चंद्रमा की शादी हुई है। होली के दिन सालियों ने भगवान शिव पर रंग का छींटा मारा, रंग चांद की आंख में पड़ गया। चांद की आंख से जल की बूंद निकलकर शिव के कमर में बंधे व्याघ्रचर्म पर पड़ी। चूंकि चांद का जल अमृत है इसलिए बूंद की बूंद व्याघचर्म पर पड़ते ही वह जीवित हो शिव के कमर से निकल कर चलने लगा। भगवान शंकर दिगंबर हो गए। लोकलज्जा से बचने के लिए तब वह महाश्मशान चले गए क्योंकि वहां नारियों का जाना वर्जित है।