नाव हादसाः पूर्व विधायक के साथ गंगा में कूदे ग्रामीण, चारों लाशें खोज निकालीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली में धीना के महुंजी गांव में नाव हादसे में डूबी चारों महिलाओं का शव सोमवार को गंगा से बरामद कर लिया गया। महत्वपूर्ण यह रहा कि चारों शव एनडीआरएफ और एसडीआरएफ नहीं खोज पाई। चारों शव ग्रामीणों ने खोज निकाला। हादसे के तीसरे दिन सोमवार को सकलडीहा के पूर्व विधायक सपा नेता मनोज सिंह डब्ल्यू महिलाओं को खोजने खुद गंगा में कूद पड़े। उनके कूदने के बाद कई ग्रामीणों ने भी गंगा में छलांग लगाई और महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटों में ही सफलता भी हाथ लग गई। एक-एक कर चारों महिलाओं के शव बरामद कर लिये गए।
धीना थाने के महुंजी गांव के समीप शनिवार की शाम करीब 50 लोगों को लेकर आ रही नाव गंगा में डूब गई थी। कुछ लोगों ने तैरकर तो कुछ को आसपास के ग्रामीणों ने बचा लिया था। किशोरी समेत पांच महिलाएं गंगा में डूब गई थीं। पांचों की तलाश के लिए शनिवार शाम से ही एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों के अलावा गोताखोर लगे हुए थे। रविवार को 14 वर्षीया ज्योति का शव निकाला गया था। अन्य महिलाओं की तलाश लगातार जारी रही।
सोमवार की सुबह फिर से तलाश शुरू हुई। इसी बीच सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू खुद जाल लेकर पहुंचे और गंगा में छलांग लगा दी। उन्हें देख कई ग्रामीणों ने भी गंगा में छलांग लगाई और महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर में ही महुंजी गांव की उर्मिला (30), मुरलीपुर गांव की फूलवासी (55), ज्योति (10) का शव बरामद कर लिया गया। तीन शव मिलने से उत्साहित ग्रामीणों ने थोड़ी और मेहनत की। इसके बाद गंगा की तली में धंसी कविता (15) की भी लाश मिल गई। चारों लाशें घटनास्थल से मात्र दस मीटर दूर गंगा की तलहटी पर मिट्टी में धंसे मिले। ग्रामीणों ने लाश खोजने वाले साहसी युवक बाचा बिंद और मधुबन बिंद को सरकार की ओर से इनाम देने की अपील की है।