Today Breaking News

पैसे न होने पर भी बस में करें यात्रा, बस लगाइए अंगूठा और लीजिये टिकट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जेब में अगर नकदी नहीं है तब भी परिवहन निगम की बसों में आसानी से सफर कर सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग जल्द ही कैशलेस सफर की सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह सेवा पहले जनरथ बसों में शुरू होगी। बाद में सामान्य बसों में भी इसकी व्यवस्था की जाएगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्री को परिचालक के पास उपलब्ध टिकट मशीन पर अपना अंगूठा लगाना होगा।

कंडेक्टर के पास मौजूद वेंडिंग मशीन में होगी ये सुविधा
इसके बाद मशीन उनके आधार से लिंक बैंक खाते से कनेक्ट होगी और पिनकोड डालने के बाद किराए की धनराशि उसके खाते से कट जाएगी। खाते से कटने पर यात्री के मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज बैंक की ओर से आएगा। काटी गई धनराशि का टिकट परिचालक यात्री को देगा। इतना ही नहीं यात्री अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे।

नहीं भूलेंगे बकाया रुपये लेना
अभी तक परिवहन निगम की बसों में सफर के दौरान बड़ा नोट देने पर परिचालक टिकट की धनराशि काटने के बाद बकाया धनराशि टूटे न होने की बात कहकर टिकट के पीछे लिख देते थे। अक्सर उतरने के चक्कर में लोग रुपये लेना भूल जाते थे। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इनका ये है कहना
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की गई है। अभी यह सुविधा यहां शुरू नहीं हुई है। जनरथ बसों से इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी।-एसके शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन 

 
 '