यूपी में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 31 मई को, 20 अप्रैल तक करें आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस के चलते पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि अब एक महीने आगे बढ़ा दी गई है। 26 व 27 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 31 मई और एक जून को होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बुधवार नई तिथि जारी करते हुए बताया कि लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अब 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।
परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक इससे पहले आवेदन करने के लिए 25 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए आवेदन तिथि बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च तक कुल 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है।
इंजीनियरिंग और फार्मेसी होगी (ऑफलाइन)
31 मई
इंजीनियरिंग ए ग्रुप - सुबह 9 से 12
फार्मेसी ई ग्रुप - दोपहर 2.30 से 5.30
अन्य ग्रुप और लेटरल एंट्री (ऑनलाइन)
1 जून
अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई)- सुबह 9 से 12
लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) - दोपहर 2.30 से 5.30