गाजीपुर: पूर्व सभासद ने पुलिसकर्मियों में बांटा इडली-सांभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। इसके चलते कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा के मकसद से जिले के युवा समाजसेवी एवं पूर्व सभासद संजय सिंह ने बेहतर और स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था करने का काम किया। संजय सिंह ने समाजसेवा में भी स्वाद का ख्याल रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात लगभग 200 वर्दीधारियों को इडली, सांभर, चटनी और पानी की बोतल देते हुए जलपान कराया। खास बात यह रही कि इडली, सांभर आदि जलपान सामग्री युवा समाजसेवी संजय सिंह ने अपने हाथों से तैयार किया था।
इस बाबत उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बरकरार रखने में पुलिस कर्मियों का अतुलनीय कर्तव्य निर्वहन जारी है। जिनकी सेवा के मकसद से हमारे द्वारा जलपान की व्यवस्था कराने का एक प्रयास किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्य निर्वहन में सहूलियत प्रदान करने का कार्य करें ताकि जल्द से जल्द कोरोनावायरस संक्रमण समाप्त किया जा सके। घरों से बाहर न निकले, सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। संजय सिंह ने आगे भी इस आपातकाल में लोगों की मदद का भरोसा दिलाया। वहीं पिछले कई दिनों से लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इडली सांभर जैसे स्वादिष्ट जलपान कराए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है।