BJP के बस का नहीं किसानों के नुकसान की भरपाई करना: अखिलेश यादव
BJP पर हमलावर होते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि BJP सरकार में आते ही किसानों की सुविधाओं में कटौती कर बड़े पूंजीघरानों को रियायतें दे रही हैं.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई करना BJP सरकार के बस की बात नहीं है. अखिलेश यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में असमय हुई वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों का अपने खेतों में अच्छी उपज का सपना चूर-चूर हो गया है.
उन्होंने आगे कहा कि किसानों का पूरा जीवनचक्र फसल के इर्द-गिर्द घूमता है. उन्होंने कहा कि वैसे भी किसानों के नुकसान की भरपाई करना BJP सरकार के बस की बात नहीं है. किसानों का सरकार पर से भरोसा उठ गया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि पूरे राज्य में जहां-जहां अतिवृष्टि और ओलावृष्टि हुई है, कहीं भी न तो नुकसान का आकलन हुआ है और न हीं किसानों को अंतरिम आर्थिक मदद मिली है. उन्होंने कहा, मौजूदा हालत यह है कि किसान कर्ज मुक्त नहीं हो पा रहा है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि किसानों को समाजवादी सरकार में पेंशन और फसल बीमा का लाभ दिया गया था. सिंचाई के लिए मुफ्त पानी और बैंकों से सस्ते कर्ज की सुविधा थी. आसानी से ट्यूबवेल कनेक्शन मिल जाता था. किसानों की कर्जमाफी भी हुई थी. बजट का 75 प्रतिशत हिस्सा गांव, किसान को आवंटित किया था. BJP सरकार में आते ही किसानों की सुविधाओं में कटौती कर बड़े पूंजीघरानों को रियायतें दे रही हैं.