गाजीपुर: नीलगाय से टकराई बाइक, युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा हाई-वे पर कोल्हूबीरबाबा के पास बुधवार की रात सड़क पार कर रहे नीलगाय से तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया, जहां बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बक्सर (बिहार) निवासी सुग्रीव वर्मा (27) अपने साथियों सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी दीपू वर्मा (24) और यही के बिट्टू माली (22) के साथ गाजीपुर आ रहा था। बाइक दीपू चला रहा था।
इसी दौरान करीब आठ बजे सुहवल थाना के ताड़ीघाट-बारा हाई-वे पर कोल्हू वीरबाबा के पास अचानक सड़क पार कर रहे नीलगाय से तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई, जिससे तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों की जब घायलों पर नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी 112 पुलिस को दी। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों से पूछने के बाद दुर्घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को दी। इसके बाद एंबुलेंस को जिला अस्पताल ले आई। परिवार को लोग भी वहां पहुंच गए। उपचार के दौरान देर रात सुग्रीव वर्मा की मौत मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में तीन घायलों में से उपचार के दौरान सुग्रीव वर्मा की जिला अस्पताल में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।