इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए सत्र में दाखिले को आवेदन प्रक्रिया स्थगित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध कॉलेजों के नए सत्र शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए दाखिले के ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से प्रारंभ हुआ था। देश में लॉकडाउन होने के कारण छात्रों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया था। इसलिए शुक्रवार को आवेदन प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया था। दो दिन के भीतर प्रवेश के लिए 2963 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। इसके साथ ही करीब तीन सौ विद्यार्थियों ने फीस जमा कर अंतिम रुप से फार्म सबमिट कर चुके हैं। छात्रों की मांग को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक टाल दिया गया है। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन और फीस जमा किया है उन्हें दोबारा यह प्रक्रिया नहीं करनी होगी।