Today Breaking News

समलैंगिक सम्बंध के चक्कर में महिला ने सहेली के साथ मिलकर की पति की हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां समलैंगिक संबंधों के चक्कर में एक महिला ने अपनी सहेली के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतर दिया. गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, होली के ठीक एक दिन बाद यानी बुधवार को थाना गांधी पार्क इलाके के कुंवर नगर में एक शख्स की हत्या हुई थी. इस मामले में जब पुलिस ने मृतक की पत्नी से गहनता से पूछताछ की तो महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया. 

आरोपी महिला ने पूछताछ में जो बताया वो चौंकाने वाला था. मृतक की पत्नी का किराए पर रह रही एक महिला से समलैंगिक संबंध था. जिसकी जानकारी पति को हो गई थी और वह इसका विरोध करता था. होली के दिन दोनों ने हत्या की साजिश रची और फिर उसे दूसरे दिन यानी 11 मार्च को अंजाम भी दे डाला. पूरी घटना का एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने खुलासा किया है। गौरतलब है कि अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में होली की रात को एक नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसका हाथ-पैर बंधा रस्सियों से बंधा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्‍या करने का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच शुरू की. जांच में मृतक की शिनाख्त भूरी सिंह गोस्वामी के रूप में हुई. 

पुलिस ने जब पत्नी रूबी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति होली के मौके पर पैसे का तगादा करने के लिए निकला था. लेकिन वह घर वापस नहीं पहुंचा. इस जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं दिखी और गहनता से जांच में जुट गई. जब सच सामने आया तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल मृतक भूरी सिंह की पत्नी रूबी के घर में किराए पर रह रही रजनी से उसे समलैंगिक संबंध थे. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रस्सी और टेप बरामद हुआ है. एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं के समलैंगिक संबंध की जानकारी जब भूरी सिंह को हुई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. 

जिसके चलते मृतक की पत्नी और उसकी सहेली ने अपने रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने का षड्यंत्र रची. हत्या के लिए होली की रात को चुना गया. होली पर भूरी सिंह को शराब पिलाई गई और फिर उसे मौत के घाट उतार कर उसका शव मृतक के भाई के घर के पास फेंक दिया. जिससे कि शक उसके भाई पर हो.पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने भाभी रूबी और किराएदार हरिओम व उनकी पत्नी रजनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पूरे मामले में एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि समलैंगिगता के चलते पत्नी ने सहेली के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा है।

 
 '