Today Breaking News

आगरा में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद 300 परिवार 48 घंटे के लिए क्वारंटाइन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा के खंदारी इलाके की एक बिल्डिंग में युवती के पॉजिटिव मिलने के बाद इसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इस बिल्डिंग में न तो कोई प्रवेश कर सकेगा और न ही कोई बाहर की ओर निकल सकेगा। पूरी बिल्डिंग को सेनिटाइज भी किया जाएगा।

पिछले 25 दिनों में आगरा का खंदारी इलाका सबसे चर्चित क्षेत्र बन गया है। यहां दो मार्च को एक ही परिवार के छह लोग संदिग्ध पाए गए थे। इनमें पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। उनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चला था। इसी परिवार की एक महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी अस्पताल में ही रखा गया था। अब इसी इलाके की एक युवती भी संक्रमित पाई गई तो पूरा क्षेत्र ही हिल गया।

युवती जिस बिल्डिंग में रहती है, उसमें तीन ब्लॉक हैं। बहुमंजिला बिल्डिंग में लगभग तीन सौ लोग रहते हैं। 50 से ज्यादा कर्मचारी भी  आते जाते रहते हैं। इन सभी को प्रशासन ने रडार पर ले लिया है। इनका पता करने के बाद स्क्रीनिंग कराई जाएगी। पूरी बिल्डिंग को सेनिटाइज कराया जाएगा। इस बिल्डिंग के कुछ लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। इनके सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन तय करेगा कि बिल्डिंग में किसी को प्रवेश दिया जाए या नहीं। 

बड़ी संख्या में लोग होंगे चिह्नित
बिल्डिंग में युवती के संक्रमित मिलने के बाद यहां आने-जाने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इस सूची के बाद उन लोगों की लिस्ट भी तैयार होगी, जो इनके संपर्क में आए होंगे। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस केस में हजारों लोग चिह्नित करने पड़ेंगे। 

लंबी अवधि होती है 10 दिन की
17 मार्च से रह रही युवती के बारे में 10 दिन बाद जानकारी होना बड़ी बात है। वह भी कोरोना वायरस के केस में। यह तेजी के साथ फैलता है। इसको लेकर इस बिल्डिंग के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में रह रहे लोगों की भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी।
'