Today Breaking News

गाजीपुर: छह केंद्रों पर 58 ने छोड़ी फिजिक्स की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को बारहवीं कक्षा के छात्रों की फिजिक्स की परीक्षा हुई। इसमें छह परीक्षा केंद्रों पर पर 1863 में 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुधवार को दसवीं के छात्रों की साइंस की परीक्षा होगी। सोमवार को बारहवीं की फिजिक्स की परीक्षा में छह केंद्रों पर 1863 परीक्षार्थियों को बैठना था लेकिन इनमें से 1805 ही शामिल हुए जबकि शेष 58 ने परीक्षा छोड़ दी। शाहफैज पब्लिक स्कूल के निदेशक डा. नदीम अदहमी ने बताया कि फिजिक्स की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। इसमें 548 में 524 परीक्षार्थी बैठे जबकि 24 ने परीक्षा नहीं दी। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 310 में 16 अनुपस्थित तथा 294 उपस्थित रहे।

तूलिका पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) सौरभ उपाध्याय के अनुसार 395 में चार अनुपस्थित तथा 391 उपस्थित रहे। गौरी शंकर पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक राजेश्वर सिंह ने बताया कि 290 में 283 उपस्थित तथा सात ने परीक्षा छोड़ दी। सनशाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि 154 में 152 उपस्थित तथा दो ने परीक्षा नहीं दी। नंदगंज संवाददाता के अनुसार रेनबो माडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य अमिताभ मुखोपाध्याय ने बताया कि 166 में पांच अनुपस्थित तथा 161 ने परीक्षा दी।

'