Today Breaking News

गाजीपुर: युवाओं ने सेवाभाव का लिया संकल्प

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्‍वामी सहजानंद पीजी कालेज में सात दिवसीय राष्‍ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को आगाज हुआ। शहर के नवापुरा स्थित साईं मंदिर प्रांगण में शुभारंभ सत्र में छात्र-छात्राएं 100 की संख्‍या में भाग लिया। उत्साह से लबरेज युवाओं ने सेवाभाव का संकल्प लिया। गंगा किनारे साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया।

शिविर के शुभारंभ पर कालेज के प्राचार्य डा. रविंद्र नाथ राय ने कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र के युवा शक्ति की व्‍यक्तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम खेल मंचालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के हित के लिए कार्य करते हैं। साक्षरता सम्‍बंधित कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपतकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यो में रत रहने से उनमे समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. रवि राय, विजय कुमार ओझा, डा. रामनगीना सिंह यादव, डा. नित्‍यानंद राय, डा. सतीश राय, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

'