योगी सरकार का एक्शन: अनियमितता के दोषी PWD इंजीनियर बर्खास्त, परिवहन विभाग के 3 अधिकारी निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिशासी अभियंता आलोक रमन को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी आदेश दिया कि अगर इनके कृत्य से किसी प्रकार की शासकीय क्षति हुई हो तो उसकी वसूली भी सुनिश्चित की जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भ्रष्टाचार (Corruption) के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से ट्वीट किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बस्ती (Basti) के तत्कालीन अधिशासी अभियंता आलोक रमन (Alok Raman) द्वारा 43.95 करोड़ रुपए के अनाधिकृत व्यय का गंभीर वित्तीय अनियमितता का आरोप था. इस प्रकरण में जांच के बाद आरोप सिद्ध (साबित) हो गए हैं.
रिपोर्ट में इस अनाधिकृत खर्च से इनकार नहीं किया गया है. रिपोर्ट में व्यवस्थाओं के विपरीत कार्य कर गंभीर वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई है. इस पर सीएम योगी ने आलोक रमन को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी आदेश दिया है कि अगर इनके कृत्य से किसी प्रकार की शासकीय क्षति हुई हो तो उसकी वसूली भी सुनिश्चित की जाए.
CM श्री @myogiadityanath जी ने भ्रष्टाचार पर कठोर कार्यवाही करते हुए लगभग ₹44 करोड़ की गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोपी, पूर्व अधिशाषी अभियंता, प्रांतीय खण्ड, लो.नि.वि. बस्ती को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/zPBy9W1z47
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 14, 2020
वाराणसी, गाजियाबाद के संभागीय परिवहन अधिकारी निलंबित
वहीं, एक अन्य मामले में सरकार द्वारा सर्वेश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वाराणसी और अमित राजन राय, तत्कालीन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), वाराणसी संप्रति सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, गाजियाबाद को निलंबित कर दिया गया है. इन्हें झारखंड का फर्जी पंजीयन प्रमाणपत्र पेश कर वाहनों की चेचिस पर बॉडी बनाकर पंजीयन कराए जाने, फिटनेस फीस जमा ना कराए जाने और वाहनों का निरीक्षण प्रपत्रों के प्रस्तुतीकरण के समय से न किए जाने को लेकर निलंबित किया गया है.
बिना जांचे ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाले निलंबित
वहीं ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते समय विधिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने पर कैलाश नाथ सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रशासन), अम्बेडकरनगर को निलंबित कर दिया गया है.