Today Breaking News

पूर्वांचल न्यूज़: श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पहुंचे वाराणसी, सारनाथ और काशी विश्‍वनाथ दरबार में करेंगे दर्शन पूजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे। सुबह 10.10 बजे एयर इंडिया के विशेष विमान से वह लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर प्रोटोकाल के अनुसार प्रशासन ने उनकी आगवानी की। इस दौरान बुके देकर वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप ने उनका स्‍वागम किया। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलकर बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन-पूजन के लिए रवाना हो गए। इसके बाद होटल ताज में विश्राम कर दोपहर में वह सारनाथ भगवान बुद्ध की अस्थियों का अवशेष देखने और उनकी प्रथम उपदेश स्‍थली को नमन करने जाएंगे।

बाबा दरबार में श्रीलंका के प्रधानमंत्री
बाबा दरबार सहित प्रमुख मार्ग जहां से महिंदा राजपक्षे का काफ‍िला गुजरेगा वहां पर भारत श्रीलंका के मजबूत रिश्‍तों के प्रतीक पोस्‍टर लगाए गए हैं। पोस्‍टर में श्रीलंका के प्रधानमंत्री का स्‍वागत करने का संदेश भी तमिल व सिंहली भाषा में लिखकर रिश्‍तों को प्रगाढ़ किया गया है। वहीं श्रीलंका के पीएम के आगमन को देखते हुए दस बजे से काशी विश्‍वनाथ मन्दिर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। दस बजे के बाद से वीवीआइपी के आगमन को देखते हुए आम भक्तों का छत्ताद्वार से प्रवेश बन्द कर दिया गया। माघ पूर्णिमा होने की वजह से मंदिर में इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बनी हुई है।

वाराणसी में श्रीलंका के पीएम का कार्यक्रम
महाबोधि सोसायटी आफ इंडिया की ओर से इस दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री को धमेख स्तूप का दर्शन-पूजन कराया जाएगा इसके बाद मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर में पूजन कर बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान वह सारनाथ संग्रहालय, श्रीलंकाई मंदिर आदि स्थान पर भी जाएंगे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन पर वाराणसी में एक दिन पहले से ही सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। जगह जगह सुरक्षा बलों की सुबह से ही तैनाती करने के साथ ही रूट को क्लियर करने के लिए अतिरिक्‍त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। 

'