वाराणसी में फर्जी पासपोर्ट बनवाते पकड़ा गया अफगानी युवक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी के पासपोर्ट कार्यालय में शुक्रवार को अफगानिस्तान का एक युवक फर्जी कागजात के जरिए पासपोर्ट बनवाते पकड़ा गया। वह आजमगढ़ के फूलपुर क्षेत्र के पते पर पासपोर्ट के लिए कागजातों का सत्यापन कराने पहुंचा था। आईबी, एटीएस और पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। युवक ने बताया कि उसका अफगान का पासपोर्ट व वीजा आजमगढ़ स्थित उसके दोस्त के घर है। इसकी जांच के लिए पुलिस टीम आजमगढ़ गई है।
अफगानी नागरिक इबादतुल्लाह उर्फ आबिद (40 वर्ष) ने आजमगढ़ के फूलपुर के पते से मोहम्मद जावेद के नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जिस पते से आवेदन किया गया था, उसकी प्रामाणिकता के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी संलग्न किया गया था। सत्यापन के लिए फॉर्म पर अंकित दो मोबाइल नंबर के जरिए पासपोर्ट दफ्तर से उसके पास शुक्रवार को वेरिफिकेशन कराने के लिए संदेश गया था। उस आधार पर युवक आया था। पासपोर्ट दफ्तर में आशंका होने पर उसे प्रभारी के पास भेजा गया। प्रभारी से वह न हिन्दी में बोल पाया, ना ही अंग्रेजी में। इस पर कर्मचारियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। आईबी अफसरों ने अफगानी नागरिक के बताए पते की पुष्टि व अन्य जानकारी के लिए दूतावास से संपर्क किया है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।
फर्जी है अफगानी का आधार व वोटर कार्ड
फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाते समय पकड़े गए अफगानी युवक से पूछताछ में पता चला कि उसका आजमगढ़ के पते पर आधार व वोटर कार्ड बनवाया गया है। वह भारत किसलिए आया है, किनके जरिये लाया गया है, इसकी जांच में एजेंसियां जुटी हैं। उधर, पासपोर्ट कार्यालय में पहले युवक की फोटो ली गई। इसके बाद अंगूठे और आंख के निशान लिए गए। इसके अभिलेखों को देखा गया। तीसरे स्टेज की जांच शुरू की गई। यहां कर्मचारियों को संदेह हुआ। आधार कार्ड और जांच के समय लिये गये आईबाल व थंब इंप्रेशन अलग-अलग मिलने पर उसे प्रभारी के पास भेजा गया।
प्रभारी कक्ष में बातचीत की वीडियो भी पुलिस को दी
युवक को जब पासपोर्ट दफ्तर में प्रभारी के पास भेजा गया तो वहां उससे हिन्दी में बातचीत की गई। जब नहीं बोला तो अंग्रेजी में बातचीत शुरू की। इस पर भी वह इधर-उधर देखने लगा। बातचीत के दौरान ही उसने अफगानिस्तान का नाम लिया। इसकी पूरी वीडियो भी पासपोर्ट दफ्तर से पुलिस को दी गई।
किसी के साथ आया था युवक
बताया जा रहा है कि युवक के साथ कोई और था। जब पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में लिया गया तो कार्यालय के बाहर खड़ा उसके साथ आया युवक भाग निकला। यहां की जांच टीम आजमगढ़ पुलिस की मदद से उसकी तलाश कर रही है।