Today Breaking News

SC-ST एक्ट के ‘फर्जी’ मुकदमों से हुए परेशान, गांव छोड़कर जाने लगे लोग

परेशान गांव वालों का कहना है कि मुकदमों की वजह से उन्हें आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए वे अपने घर बेचकर गांव छोड़ रहे हैं. अगर पुलिस और प्रशासन में उनकी न सुनी गई तो गांव खाली हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक गांव के लोग अपना घर छोड़कर जाने लगे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि कुछ लोग एससी-एसटी के फर्जी मुकदमों में फंसा रहे हैं जिसकी वजह से अन्य जातियों के लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. गांव छोड़कर जा रहे लोगों ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और अपने घरों के बाहर बिक्री के बोर्ड लगा दिए हैं.


नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक नारखी थाना क्षेत्र के गोथुआ गांव में 27 जनवरी को कुछ बच्चों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ा कि बच्चों से बड़ों तक जा पहुंचा और दो पक्षों में भारी मारपीट हो गई. इसके बाद अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि अनुसूचित जाति के लोगों ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के बाद 14 लोगों को जेल भिजवा चुके हैं. पहले से परेशान लोगों का कहना है कि और फर्जी मुकदमे लगवाने की तैयारी की जा रही है. पीड़ितों का आरोप है कि जो बच्चे नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से उनका भविष्य खराब हो रहा है.


परेशान गांव वालों का कहना है कि मुकदमों की वजह से उन्हें आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए वे अपने घर बेचकर गांव छोड़ रहे हैं. अगर पुलिस और प्रशासन में उनकी न सुनी गई तो गांव खाली हो जाएगा.

'