Today Breaking News

UPTET Result 2020 : टीईटी का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

UPTET Result 2020 Download: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आठ जनवरी को हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 का परिणाम तय तिथि से एक दिन पहले गुरुवार (6 फरवरी) को जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की ऑफिशियल तारीख 7 फरवरी 2020 रखी गई थी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं। सचिव ने बताया कि परिणाम 7 जनवरी को दोपहर से https://updeled.gov.in पर देखा जा सकेगा। 

8 जनवरी को आयोजित हुई टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। 31 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला ( UPTET Final Answer Key ) जारी कर दी गई थी। अब रिजल्ट जारी होने के बाद एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

UPTET Result 2020: रिजल्ट ऐसे करें चेक

-आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर जाएं

-यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

-अब आपके सामने सेलेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी।

- यहां से अपने नाम का चयन करें।

-इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 573322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 523972 ने परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 60068 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 11.46 प्रतिशत ही है। सचिव ने बताया कि परीक्षा समिति ने परिणाम घोषित कर दिया है।
'