Today Breaking News

UPSC Civil Services 2020: रज‍िस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया आज से शुरू, 3 महीने की तैयारी में ऐसे क्रैक करें IAS एग्‍जाम

UPSC Civil Services 2020: संघ लोक सेवा आयोग की स‍िव‍िल सेवा परीक्षा के प्रील‍िम्‍स एग्‍जाम (UPSC Civil Services Prelims 2020) के ल‍िये आवेदन की प्रक्र‍िया आज से शुरू हो रही है. आवेदन के ल‍िये उम्‍मीदवारों को आध‍िकार‍िक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. जानें फॉर्म कैसे भरा जाएगा और पेपर का पैटर्न कैसा होगा.

UPSC Civil Services 2020: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC स‍िव‍िल सेवा 2020 प्रारंभ‍िक परीक्षा (UPSC Civil Services 2020 Preliminary examination) के ल‍िये रज‍िस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया आज शुरू हो रही है. यूपीएससी के आध‍िकार‍िक कैलेंडर के अनुसार, आईएएस परीक्षा के ल‍िये यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा 2020 आवेदन (UPSC Civil Services 2020 registration) की प्रक्र‍िया बुधवार 12 फरवरी 2020 को शुरू हो जाएगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें क‍ि प्रारंभ‍िक परीक्षा 31 मई 2020 को होने वाली है.

अगर आप IAS अध‍िकारी बनना चाहते हैं या IPS या IRS सेवा से जुड़ना चाहते हैं तो आपको UPSC स‍िव‍िल सेवा की प्रारंभ‍िक परीक्षा के ल‍िये आवेदन जरूर करना चाहिये. जानकारों की मानें तो ज‍िन उम्‍मीदवारों ने अब तक प्रारंभ‍िक परीक्षा के ल‍िये तैयारी शुरू नहीं की है, वह तीन महीने में परीक्षा की तैयारी पूरी कर सकते हैं और स‍िव‍िल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services 2020 Prelims) क्रैक कर सकते हैं.

तीन महीने की तैयारी में कैसे क्रैक करें UPSC Civil Services 2020 Prelims एग्‍जाम
UPSC Civil Services Prelims 2020 – पेपर का पैटर्न प्रारंभ‍िक परीक्षा में दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर 200 अंंकों के होंगे. उम्‍मीदवारों काे दो घंटे का वक्‍त म‍िलेगा. पेपर I में जनरल स्‍टडीज या GS1 से 100 सवाल होंगे. पेपर-1 में नेगेट‍िव मार्क‍िंग भी होगी. हर गलत उत्‍तर पर 1/3 अंक कट जाएंगे.

पेपर-II में एप्‍ट‍िट्यूड टेस्‍ट होगा, ज‍िसे CSAT पेपर कहा जाता है. इसमें 80 प्रश्‍न होंगे और ये 200 अंकों का होगा. हालांक‍ि UPSC पेपर-I के ल‍िये कटऑफ रखता है, लेकिन CSAT क्‍वाल‍िफाइंग नेचर का होता है, ज‍िसमें उम्‍मीदवारों को कम से कम 33% अंक लाना होता है. हो सकता है क‍ि उम्‍मीदवार पेपर-I में बहुत अच्‍छा अंक ले आए, लेक‍िन पेपर-2 में 33% लाने में चूक जाए. ऐसे उम्‍मीदवार मुख्‍य परीक्षा के ल‍िये क्‍वाल‍िफाई नहीं माने जाएंगे. पेपर-II में भी नेगेटिव मार्क‍िंग होगी.

UPSC Civil Services Prelims 2020 – तीन महीने में ऐसे क्रैक करें परीक्षा
व‍िशेषज्ञों का मानना है क‍ि यद‍ि उम्‍मीदवार चाहे तो तीन महीने में भी यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा प्रारंभ‍िक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims) क्‍ल‍ियर कर सकते हैं. हालांक‍ि यह आसान नहीं है, लेकिन इन बातों का ध्‍यान रखकर CSE Prelims पहले अटेम्‍प में ही न‍िकाला जा सकता है.1. रोजाना पढ़ने की आदत डालें. खासतौर से अखबार, मैगजीन और अन्‍य करेंट अफेयर्स की क‍िताबें.
2. NCERT टेक्‍स्‍ट बुक की मदद लें. सोशल और जनरल साइंस के ल‍िये एनसीईआरटी की क‍िताब सबसे अच्‍छी है.
3. पैटर्न को समझने में कोच‍िंग आपकी मदद कर सकते हैं.
4. मैथ्‍स और जनरल एप्‍ट‍िट्यूड की प्रैक्‍ट‍िस करें.
5. मॉक टेस्‍ट देना ना भूलें.

'