Today Breaking News

समाजवादी सरकार बनाने के लिए राम और हनुमान को पकड़ने की जरुरत नहीं, काम को पकडूंगा- अखिलेश यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में मुझे अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए राम और हनुमान पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा अपने काम पर वोट मांगूंगा. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इस बार साइकिल और सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव जीतेंगे। सपा सुप्रीमो ने कहा कि दिल्‍ल्‍ी की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि जिन्होंने काम पर वोट किया, भाषण और गोली पर वोट नहीं किया. अब ऐसा ही काम उत्‍तर प्रदेश की जनता भी करेगी. 

काम बोलता है इसका नजारा 2022 में देखने को मिलेगा. दिल्ली की जनता ने काम पर बोला है तो उत्तर प्रदेश भी 2022 में बोलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम काम पर बात करना चाहते हैं, बात इस पर होनी चाहिए कि सबसे पहले हाईवे कौन बना सकता है. एक्सप्रेस वे पर कोई भी चलेगा तो समाजवादी पार्टी को वोट करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी, शाहजहांपुर, कन्नौज समेत कई जगह हमने मेडिकल कॉलेज दिए हैं. मौजूदा सरकार सिर्फ हमारे काम बता रही. उनके अपने काम एक भी नहीं है. वहीं कन्नौज में जयश्री राम का नारा लगने पर नाराजगी जताने के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं युवक के जयश्री राम का नारा लगाने पर नाराज नहीं था. वह तो रोजगार मांग रहा था, मैंने उसे पिटने से बचाया।

'