उत्तर प्रदेश: 13 मेडिकल कालेजों में पीएमएस डॉक्टर बनेंगे प्रोफेसर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान कहा कि 13 नए बनने वाले मेडिकल कालेजों में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस) डाक्टरों को ही फैकल्टी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरार बनाया जाएगा। इसके लिए एमसीआई के साथ बातचीत हो चुकी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कालेज विहीन 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कालेज खोलने की योजना तैयार की जा रही है। हर जिले में एक मेडिकल की मंशा को लेकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री यह भी बोले
- मेरठ में 32 हजार करोड़ की लागत से आरआरटीएस चालू कराएंगे। इसके तहत 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जाएगा।
- सभी विधायक 6 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाएं। सरकार उनका हर तरीके से सहयोग करेगी।
- हर रविवार को पीएचसी पर लगने वाले आरोग्य मेले का जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में शुभारम्भ करेंगे और निरीक्षण करें। एक विधानसभा में लगभग 10 पीएचसी पड़ेंगी।
- आरोग्य मेले में दवाई के लिए एटीएम मशीनें लगेंगी। अपनी जरूरत की दवाइयां एटीएम मशीन से ग्रामीण निकालेंगे।
- संभल और बिजनौर में भी पीएसी कंपनी बनाकर वहां के लोगों को सुरक्षा देंगे। उसके बाद विकास करेंगे।