Today Breaking News

UP बोर्ड परीक्षा: पहले दिन 2.39 लाख छात्रों ने छोड़ी हिन्दी की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सवा दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें हाईस्कूल के 1,57,042 और इंटर के 82,091 परीक्षार्थी शामिल हैं। सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 7 बजे तक परीक्षा केंद्रों से ऑनलाइन भेजी गई उपस्थिति की सूचना के अनुसार 2,39,133 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। 

विभिन्न जिलों में 34 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। इनमें हाईस्कूल के 26 छात्र व एक छात्रा जबकि इंटर के सात छात्र शामिल हैँ। नकल में पकड़े गए 6 परीक्षार्थियों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पहले दिन हाईस्कूल और इंटर दोनों में अनिवार्य विषय हिंदी की परीक्षा होने के कारण छोड़ने वालों की संख्या अधिक रही। 

बोर्ड सूत्रों के अनुसार कई स्कूलों ने उपस्थिति की सूचना नहीं भेजी है। इसलिए परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। मंगलवार को सुबह 8 से 11.15 बजे की पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा 7783 केंद्रों पर हुई और इसके लिए 3004634 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 2 से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा 7725 केंद्रों पर हुई। इसमें 2518770 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 

पिछले साल 7 फरवरी को बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के 566 और इंटर के 20108 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी। पहले दिन हाईस्कूल संगीत गायन और इंटर काष्ठशिल्प, ग्रन्थशिल्प, सिलाई, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र व तर्कशास्त्र की परीक्षा होने के कारण पेपर छोड़ने वालों की संख्या बहुत कम थी। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल पालि, अरबी व फारसी और इंटर में संगीत गायन, वादन व नृत्य जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल गायन और इंटर व्यवसायिक व कृषि वर्ग की परीक्षा होगी।  

'