UP बोर्ड परीक्षा: हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में तीन मुन्ना भाई व चार नकलची पकड़े, 46 छात्रों को डीएम ने पकड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में लगातार नकलची और मुन्नाभाई पकड़े जा रहे हैं। अलीगढ़ में शनिवार की परीक्षा में भी विभाग के सचल दल ने तीन मुन्नाभाई और 4 नकलचीयों को पकड़ा। जिसके बाद इन सभी पर कार्रवाई की गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी में शनिवार को पंजीकृत छात्र जगदीप सिंह के स्थान पर कोर्ट दरिया जेवर निवासी अमित परीक्षा देता पकड़ा गया। इसी केंद्र में परीक्षा दे रहे पंजीकृत छात्र तरसेम सिंह की जगह कोर्ट दरिया निवासी गोलू परीक्षा दे रहा था। सचल दल ने इन्हें पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मही मुल्लों देवी बहुरि सिंह स्मृति इंटर कॉलेज हबीबगंज में पंजीकृत छात्र रवि पूरी पुत्र मदन मोहन के स्थान पर दूसरा छात्र पकड़ा गया। वही अलग-अलग केंद्रों पर चार नक़लची छात्रों को परीक्षा में अनुचित सामग्री का इस्तेमाल करते पकड़ा गया। इन चारों छात्रों को रस्टीकेट कर दिया गया है।
गैर जनपद से परीक्षा देने आए 46 छात्रों को डीएम ने पकड़ा
गाजीपुर जिले में दुल्लहपुर के तीन इंटर कॉलेजों में सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी ने छापा मारा। इस छापेमारी में गैर जनपद के आए 46 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक जो खबर मिली है उसके अनुसार पश्चिमी यूपी के छात्रों ने एजेंट के माध्यम से गाजीपुर से बोर्ड की परीक्षा का फॉर्म भरा था।
स्कूल प्रबंधक और परिचारक पर केस
वहीं दूसरी ओर यूपी के बलिया जिले में परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल होने की आशंका को देखते हुए स्कूल के चपरासी बिस्कुट यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। ये मामला सुखपुरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां के प्रबंधन ने परिचारक को मोबाइल और बाइक दी थी, जो कि सड़क पर खड़े रहकर अधिकारियों के आने की खबर देता था। तहसीलदार बांसडीह के आदेश पर स्कूल प्रबंधक और परिचारक पर केस दर्ज कर लिया गया है।