Today Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा: साढ़े चार हजार से ज्यादा लगेंगे कक्ष निरीक्षक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में साढ़े चार हजार से ज्यादा कक्ष निरीक्षक लगेंगे। अब तक करीब 150 से अधिक केंद्रों पर कापियां वितरित की जा चुकी हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण जल्द पूरा हो जाएगा। प्रवेश पत्रों का वितरण विद्यालयों को किया जा चुका है। जबकि डेस्क स्लिप आदि का वितरण जारी है। जनपद में 228 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इस वर्ष की परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटर के एक लाख 77 हजार 601 परीक्षार्थी बैठेंगे। 

इनमें हाईस्कूल के 92 हजार 347 संस्थागत एवं 498 व्यक्तिगत सहित 92 हजार 845 तथा इंटर के 83 हजार 747 संस्थागत एवं 1009 व्यक्तिगत सहित 84756 परीक्षार्थी हैं। इनके लिए कुल 228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 10 राजकीय विद्यालय, 71 सहायता प्राप्त तथा 147 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पिछले वर्ष की परीक्षा में 289 केंद्र बनाए गए थे। इनमें 11 राजकीय, 76 अशासकीय एवं वित्तविहीन विद्यालयों की संख्या 202 थी। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है। 

इनका वितरण तहसीलवार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक डेढ़ सौ से अधिक केंद्रों को हाईस्कूल की लगभग तीन लाख तथा इंटर की ढाई लाख कापियां वितरित कर दी गई है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने तथा उसकी शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 4535 कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। इनमें 3166 माध्यमिक तथा परिषदीय के 1369 शिक्षक हैं। आठ सचल दस्तों का गठन किया गया है। नौ जोनल, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सौ स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगेंगे।

डेढ़ हजार हैं व्यक्तिगत परीक्षार्थी
आगामी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 54352 बालक एवं 37995 संस्थागत बालिका तथा 334 बालक एवं 164 व्यक्तिगत बालिका सहित 54686 बालक एवं 38159 बालिका सहित कुल 92845 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह इंटर में 50888 बालक एवं 32859 संस्थागत बालिका तथा 629 बालक एवं 380 व्यक्तिगत बालिका सहित 51517 बालक एवं 33239 बालिका सहित कुल 84756 परीक्षार्थी बैठेंगे। बीते वर्ष हाईस्कूल में 97294 एवं इंटर में 82948 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

'