Today Breaking News

UP Board Exam 2020: आज हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। विशेष सचिव शासन राजेश कुमार की ओर से सभी डीएम, एसएसपी, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री शनिवार शाम 7 से 8 बजे तक 5 कालीदास मार्ग स्थित सभाकक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेंगे।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री व उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय पांडेय मौजूद रहेंगे। 18 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा के लिए पेपर और कॉपी सभी जिलों को भेजे जा चुके हैं।

10 फरवरी तक सभी केंद्रों पर पहुंचेगी कॉपी
यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए कॉपियां 10 फरवरी तक सभी केंद्रों में पहुंच जाएंगी। सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाएं एवं कला प्रपत्रों का वितरण 10 फरवरी तक सुनिश्चित किया जाए। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करें कि पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान करते हुए इनका संख्यात्मक विवरण पंजिका में अंकित कर लें। यदि बंडल में किसी उत्तर पुस्तिका पर क्रमांक स्पष्ट मुद्रित न हो, उत्तर पुस्तिका क्षतिग्रस्त हो या बंडल में बीच के किसी क्रमांक की उत्तर पुस्तिका न हो तो इसका विवरण पंजिका में अंकित करते हुए इसकी सूचना संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय व बोर्ड मुख्यालय को उपलब्ध कराएं।

पिछले साल से 570 परीक्षा केंद्र घटे
इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए 7784 केंद्र तय हुए हैं। इनमें 451 राजकीय, 3400 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं 3933 वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 570 केंद्र घट गए हैं।

आंकड़ों पर एक नजर
- 30,22,607 हाईस्कूल में पंजीकृत छात्र-छात्राएं
- 25,84,511 इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी
- 7784 परीक्षा केंद्र पूरे प्रदेश में बनाए गए हैं

'