UP Board Exam 2020: एडमिट कार्ड से लेकर मार्कशीट तक में बदलाव, लें पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP - Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड के लिंक सक्रिय कर दिए हैं। कक्षा 10वीं / हाईस्कूल और कक्षा 12वीं / इंटर दोनों के लिए एडमिट कार्ड के लिंक सक्रिय किए गए हैं। छात्र-छात्राएं अपने-अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। स्कूलों को जिस लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने है, वह इस खबर में आगे दिया जा रहा है। साथ ही यहां उन बदलावों के बारे में बताया जा रहा है जो इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड से लेकर मार्कशीट तक में किए हैं।
ये पहली बार होगा जब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर उनके अभिभावकों के नाम अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी अंकित करेगा। पहले सिर्फ अंग्रेजी भाषा में नाम लिखे जाते थे। इसके अलावा मार्कशीट में भी ऐसा ही बदलाव किया गया है। इस बार यूपी बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को उनकी मार्कशीट दो भाषाओं में जारी की जाएगी - हिंदी और अंग्रेजी।
बोर्ड ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड लेकर उसे ध्यान से देख लें। अगर उन्हें एडमिट कार्ड में कोई गलती मिलती है तो बिना देर किए स्कूल के प्राचार्य या प्रमुख को इस बारे में सूचना दें। ताकि परीक्षा शुरू होने से पहले जरूरी बदलाव किए जा सकें।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है। इस बार ये परीक्षाएं राज्य स्तर पर स्थापित पर्यवेक्षण कक्ष (Monitoring Cell) से लाइव देखी जाएंगी। सभी परीक्षा केंद्रों को इससे जोड़ा जा रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराए जाने के लिए चालू सत्र में परीक्षा केंद्रों की संख्या कम रखी गई है।