Today Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: फिजिक्स का प्रश्न पत्र लीक, यहां परीक्षा हुई रद्द

UP Board 12th exam 2020: यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 के भौतिक विषय (फिजिक्स) का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 69 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। गुरुवार को इंटरमीडिएट का फिजिक्स का पेपर था। दोपहर अचानक हल किया गया प्रश्न पत्र कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया। इसके बाद जिला और शिक्षा प्रशासन ने इसकी पड़ताल कराई। जिलाधिकारी ने आनन-फानन में वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। फिजिक्स प्रश्न पत्र के तीन सेटों में से एक सेट का प्रश्न पत्र शब्दशः मिलने के बाद 69 केंद्रों की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया गया। उस शिक्षक को भी हिरासत में ले लिया गया है जिस पर प्रश्न पत्र हल कर वायरल करने का आरोप हैं।

पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बावजूद लगातार आ रहे हैं यूपी बोर्ड परीक्षा में अव्यवस्था के मामले 
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में केंद्र व्यावस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षकों तक की लापरवाही सामने आई है। रामपुर में लापरवाही के चलते परीक्षार्थियों को हिंदी का गलत पेपर बांट दिया गया। परीक्षार्थियों ने विरोध किया तो उन्हें उसी प्रश्न पत्र को हल करने को कह दिया गया, जिससे परीक्षार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है। मामला डीएम तक पहुंचा तो डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को तलब कर लिया और इस मामले में केंद्र व्यावस्थापक को हटाने व दोषियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट सामान्य हिंदी के पेपर का पहला प्रश्न ही गलत
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही इंटरमीडिएट सामान्य हिंदी का एक प्रश्न गलत पूछा गया। बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रश्नपत्र सिरीज 302 (जेडजे) का पहला प्रश्न ‘कल्पलता के लेखक हैं' के चार विकल्प महावीर प्रसाद द्विवेदी, प्रो. जी. सुंदर रेड्डी, वासुदेवशरण अग्रवाल और प्रेमचन्द दिया गया था जबकि हिन्दी विषय के विशेषज्ञों ने इसे गलत माना है।

'