Today Breaking News

केंद्रीय मंत्री बोले, देश में बेरोजगारी नहीं, केवल गांधी परिवार का रोजगार बंद हुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने विपक्ष के बेरोजगारी बढ़ने के सवाल पर गुरुवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कहीं बेरोजगारी नहीं है। पीएम मोदी ने केवल गांधी परिवार का रोजगार बंद किया है। रोजगार मेलों के जरिये युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने गुरुवार को बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्त कला संकुल में आयोजित कौशल महोत्सव के दौरान युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी जैसी विपत्ति कांग्रेस की ही देन है। आज राहुल गांधी बेरोजगारी पर चिल्लाते फिर रहे हैं, मैं उन्हें कहता हूं कि वे रोजगार मेले में आएं और देखें। 35 हजार रुपये प्रति माह तक नौकरी मिल रही है। योग्यता के अनुसार उनको भी नौकरी मिल सकती है। रही बात कांग्रेस की तो उनकी पार्टी अब बेरोजगार ही रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बेरोजगार बना दिया है। इसलिए राहुल छटपटा रहे हैं। 

पूर्वांचल में भी खुलेगा आईआईएसडी 
देश का चौथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कील्स डेवलपमेंट संस्थान (आईआईएसडी) पूर्वांचल में खोलने की तैयारी है।  अभी देश के तीन शहरों मुंबई, गांधीनगर और कानपुर इसे खोलने की तैयारी है। यह संस्थान आईआईएम व आईआईटी स्तर का होगा। इसे पीपीपी मॉडल बनाया जाएगा। टाटा समूह इसका निर्माण और संचालन करेगा। यह सिंगापुर और जापान की तकनीकी से बनेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में क्रमश: सभ जगहों पर कौशल महोत्सव का आयोजन होगा। अगला महोत्सव भी पूर्वांचल में लगेगा। केंद्रीय मंत्री ने 

डिलिवरी व हॉस्पिलिटी में मिली 40 फीसदी नौकरी
नेशनल स्कील डेवलपमेंट के वरिष्ठ हेड गौरव कपूर ने बताया कि मेले में लाजिस्टीक (डिलीवरी) एवं हॉस्पिलिटी (होटल) सेक्टर में 40 फीसदी तक युवाओं को नौकरी मिली। इसमें करीब 20 कम्पनियां आईं थीं। वहीं हेल्थकेयर की मांग रही। मीडिया, आईटी व स्पोर्ट ऐंड फिटनेस नया एक क्षेत्र उभर कर आया है। इसमें करीब दो दर्जन कम्पनियां आई थीं।

दूसरे दिन 605 युवाओं को मिला मौका
दो दिवसीय कौशल महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को पंजीकरण कराने वाले 3531 युवक-युवतियों में से 605 को जॉब ऑफर मिला। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने 11 दिव्यांगों समेत समेत 50 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया। बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में  कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के सहयोग से नेशनल स्कील डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से आयोजित महोत्सव में सुबह से पंजीकरण के लिए लाइन लग गई।

पूर्वांचल से आए युवक और युवतियों की 25 क्षेत्रों की 117 देसी-विदेशी कम्पनियों ने आए युवाओं की काउंसिलिंग की। आयोजनकर्ताओं के मुताबिक दो दिनों में 17 सौ से अधिक युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जॉब आफर मिला है। जबकि 7451 ने पंजीकरण कराया। इस मौके पर सांसद बीपी सरोज, विधायक साधना सिंह, शारदा प्रसाद, सुशील सिंह, कौशल विकास मंत्रालय के सचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव केसी गुप्ता आदि रहे। धन्यवाद ज्ञापन रुचिका टंडन तथा संचालन अलका राय ने किया। 

बनेगा ‘एप’, पंजीकृत युवाओं को देंगे मौका  
कौशल महोत्सव में पंजीकृत हुए युवाओं के लिए अलग से ‘एप’तैयार किया जाएगा। डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि इस एप से पंजीकृत युवाओं को अगले महोत्सव में शामिल करने की सूचना दी जाएगी। ताकि उनको दोबारा मौका मिल सके। मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि मेला में जिन कम्पनियों ने युवाओं को नौकरी दी है। इसकी निगरानी मंत्रालय करेगा। ताकि युवाओं के साथ वह धोखाधड़ी न कर सकें। ऐसा करने वाली कम्पनी पर कार्रवाई होगी। शादी और अन्य समारोहों में खाना बनाने का काम करने वाली 70 महिलाओं को दो दिन तक की ट्रेनिंग दी गई। उनका मूल्यांकन किया गया। इसके बाद उनकी ट्रेनिंग देने के बाद उनको प्रमाण पत्र दिया गया।

'